महराजगंज : बच्चों के विकास में शिक्षकों एवं अभिभावकों की अहम भूमिका होती
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज: बच्चों के विकास में शिक्षकों एवं अभिभावकों की अहम भूमिका होती है। बच्चे देश के भविष्य हैं। इसलिए उनके जीवन को संवारने एवं आदर्श नागरिक बनाने की दायित्व हम सभी की है। उक्त बातें सरदार पटेल बालिका इंटर कॉलेज पुरैना खंडी चौरा के प्रधानाचार्य सुनील कुमार दुबे ने कही। वह गुरुवार को पुरैना में तिलक एकेडमी में आयोजित अभिभावक-सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों के शैक्षिक एवं चारित्रिक विकास के बिना राष्ट्र के उन्नति की कल्पना नहीं की जा सकती। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष सुदर्शन यादव ने कहा कि जिस प्रकार से कुम्हार मिट्टी के कलश को सुंदर रूप देने के लिए पूरी तैयारी करता है। जब मिट्टी को साफ सुथरा कर हलके हाथों से पीट कर कलश को वह सुंदर आकृति प्रदान करता है, तब वह कलश पूजा स्थल पर पूजने के लिए रखा जाता है। ठीक शिक्षक को भी एक कुम्हार की तरह बच्चों के शिक्षा के साथ सुंदर व्यक्तित्व और चरित्र का निर्माण करना चाहिए। सरदार पटेल बालिका इंटर कॉलेज पुरैना की डायरेक्टर श्रीमती शशि त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों का बच्चों से मित्रवत व्यवहार होना चाहिए। बच्चों पर दंडात्मक करवाई किसी भी दशा में उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि जब बच्चे भयभीत होते हैं, तब वे शिक्षक से अपनी पठन-पाठन की कोई समस्या साझा नही करते हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य लल्लन ¨सह, प्रशांत कुमार गुप्त, हरिशंकर मौर्य, पीताम्बर ¨सह, सुशील कुमार मद्धेशिया, संजय कुमार, सुनील शर्मा, पूनम गौतम, अनामिका पटेल,सोहन चौधरी, रामकृपाल ¨सह एवं दिनेश खरवार आदि उपस्थित रहे।