महराजगंज : स्वागत समारोह में दिखा प्रशिक्षुओं का हुनर
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज: स्थानीय गुरु श्री गोरक्षनाथ पीजी कालेज के डीएलए 2017 बैच द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान एवं स्वागत समारोह में शनिवार को शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने हुनर का जलवा बिखेरा। नृत्य गीत संगीत का ऐसा क्रम चला कि पूरा माहौल पुलकित हो उठा। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक राजेश ¨सह ने सरस्वती चित्र के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के संचालन कर रहे प्रशिक्षु विजय गुप्त व शालू यादव गुप्त पर्ची के जरिये नृत्य गीत व संगीत के हिस्सेदार प्रतिभागियों को एक एक कर मंच पर उतरा। प्रशिक्षु ज्योति सागर ने राजस्थानी गीत पर अपने मनोहारी नृत्य से खूब वाहवाही लूटी । वहीं पूजा जायसवाल और अनामिका ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा। गीत के क्रम में स्वर्णिमा व अर्चना चौधरी ने अपने आवाज के जादू से सभी को परिचित कराया। प्रदीप ने अपने भोजपुरिया अंदाज में हास्य गीत से सबको लोटपोट कर दिया। सर वसीम ने भी भाव नृत्य के माध्यम से मंच साझा कर सबको कायल बना दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक सहित विद्यालय के प्राचार्य डा. दयानंद पाण्डेय, अमित घोष, अर्जुन शाही ने अपने संबोधन के जरिये प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया। इस दौरान विभागाध्यक्ष शैलेन्द्र बहादुर ¨सह, प्रवक्ता नंद किशोर गौड़, क्षेत्र पंचायत सदस्य चतुर्भुजा ¨सह, अजय ओझा, संदीप पांडेय, अनिरुद्ध पटेल, संतोष शर्मा, सेतभान
¨सह आदि लोग उपस्थित रहे।