मध्यान्ह भोजन के बाद पानी के लिए भटकते हैं बच्चे
महराजगंज: बृजमनगंज विकास खंड के प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल कोल्हुई बाजार में लगे हैंडपंप खराब पड़े हैं। जिससे वहां अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। विद्यालय में चार हैंडपंप लगे हैं, लेकिन सभी इंडिया मार्क हैंडपंप पूर्ण रूप से खराब हैं। ऐसे में विद्यालय के बच्चे कैंपस से बाहर निकल इधर-उधर के हैंडपंपों से प्यास बुझाने को मजबूर हैं। सबसे बुरी स्थिति तो मध्यान्ह भोजन के समय होती है। जब भोजन बाद बच्चे जूठी थाली और ग्लास लेकर पानी की तलाश में निकट की दुकानों पर भटकते हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसील दिवस में भी किया। समाजसेवी मनोज ¨सह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल तथा जलनिगम विभाग को रीबोर अथवा दूसरा हैंडपंप लगवाने की मांग किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने बताया कि हैंडपंप की मरम्मत के लिए जल निगम के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है, शीघ्र ही हैंडपंप की मरम्मत करा दी जाएगी।