गोरखपुर : स्वेटर नहीं मिलने से ठंड में ठिठुर रहे बच्चे, घने कोहरे व सर्द हवाओं के चलते बच्चों की मुसीबत बढ़ती जा रही
गोरखपुर: घने कोहरे व सर्द हवाओं के चलते बच्चों की मुसीबत बढ़ती जा रही है। बिना स्वेटर के बच्चे प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने आ रहे हैं। ऐसे में यह बच्चे कक्षा में पढ़ाई के दौरान ठंड से कांप रहे हैं। साथ ही नीचे बैठ कर पढ़ाई करना भी उनके लिए मुश्किल का सबब बना हुआ है। विभाग द्वारा अब तक स्वेटर का वितरण नहीं किए जाने से बच्चों के लिए ठंड किसी आफत से कम नहीं है।
बच्चे स्वेटर की आस में ही विद्यालय आ रहे हैं, लेकिन स्वेटर मिलने की उम्मीद नहीं दिखने से वे निराश हैं। प्राथमिक विद्यालय जंगल सालिकराम में कक्षा तीन में पढ़ने वाली प्रीति व शिवानी ठंड से काप रही थी तो वहीं कक्षा दो में पढ़ने वाली नीतू का भी बुरा हाल था। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा छह के छात्र शिव शकर भी बिना स्वेटर व जूते मोजे के ठंड में ठिठुर रहे थे। पूरे विद्यालय में दर्जनों बच्चे बिना स्वेटर व जूते मोजे के ठंड में ठिठुर रहे थे।