डायट में तालाबंदी कर किया धरना-प्रदर्शन
Publish Date:Fri, 22 Dec 2017 11:18 PM (IST)बहराइच : शुक्रवार को डायट पयागपुर में ताला बंदी कर शिक्षकों व कर्मचारियों ने बकाया वेतन भुगतान की मा...
बहराइच : शुक्रवार को डायट पयागपुर में ताला बंदी कर शिक्षकों व कर्मचारियों ने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया। अस्पताल चौराहा मंडलीय कार्यालय पर बिजली कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन कर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा।
डायट पयागपुर में शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों को चार महीनों से वेतन भत्तों का भुगतान नहीं हुआ है। इसके विरोध में पूर्व नोटिस के आधार पर कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आक्रोशित शिक्षकों व कर्मचारियों ने डायट में ताला भी लगा दिया। यूपी एजुकेशनल मिनीस्टीरियल आफीसर्स एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष रामवीर ¨सह, मंडलीय उपाध्यक्ष कासिम, जिलाध्यक्ष शिवलाल, सचिव रमेश कुमार व अन्य कर्मचारियों ने इस दौरान व्यवस्था पर प्रहार किया। धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व प्राचार्य हरिहर प्रसाद ने कहा कि प्राचार्य के स्तर से कार्रवाई न किए जाने का प्रयास निराशाजनक है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मांगों पर जल्द सुनवाई न होने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर रामवीर ¨सह, शिवलाल, रमेश, अबुल रहमान समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।