लखनऊ : विभाग को आधार कार्ड का डाटा नहीं दे रहे स्कूल
लखनऊ। शहर के सरकारी स्कूल अपने शिक्षकों के आधार कार्ड का ब्योरा जिला विद्यालय निरीक्षक को अभी तक नहीं दे सके हैं। बुधवार को डीआईओएस ने स्कूलों को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि जल्द से जल्द आधार का डाटा विभाग को उपलब्ध कराएं। दरअसल बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों के साथ ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य किया गया है।
डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अधिकतर स्कूल अभी तक यह डाटा उपलब्ध नहीं कराया है। इसलिए स्कूल के प्रिंसिपलों को निर्देशित किया गया है कि यदि लापरवाही बरती गई तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस का कहना है कि देरी होने पर बोर्ड परीक्षाओं में दिक्कत आ सकती है। इसलिए इस पर जोर दिया जा रहा है।