डायट में होगा सेवारत शिक्षकों का प्रशिक्षण
शामली : वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट मुजफ्फरनगर) में शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण जनवरी से मार्च तक चलेगा। प्रशिक्षण के लिए डायट प्राचार्य ने जिले के बेसिक शिक्षा विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। डायट प्राचार्य भीम ¨सह द्वारा भेजे गए दिशा-निर्देशों में जनपद के विभिन्न ब्लाक के सेवारत शिक्षकों को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में शामिल होने को कहा गया है। शिक्षकों को अपने खाते का कैंसिल चैक भी साथ लेकर आने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि उन्हें यात्रा भत्ते का भुगतान किया जा सके। दो जनवरी से मार्च तक चलने वाले प्रशिक्षण के लिए ब्लाक वाइज शिक्षकों की संख्या भी भेजी गई है। इसके अलावा डायट मथुरा में जिला संदर्भदाता का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जिले के शिक्षकों को भी सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के आदेश दिए गए हैं।