इलाहाबाद : प्राथमिक शिक्षक संघ सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना कल
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सात सूत्रीय मांगों को लेकर 30 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देगा। गुरुवार को जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। संघ की प्रमुख मांगों में हजारों पदों के रिक्त होने के बावजूद प्रोन्नति न होना, शिक्षकों का निरीक्षण निम्न श्रेणी के कर्मचारियों से कराना, एमडीएम के कार्य को मनमाने ढंग से कराना, विज्ञान किट की जांच में दोषियों को छोड़ शिक्षकों को फंसाना, बीएसए कार्यालय में भ्रष्ट बाबू को हटना, चुनाव में व्यक्तिगत कारणों द्वारा गैरहाजिर रह चुके कर्मचारियों का शोषण रोकना और चयन वेतनमान स्वीकृत करना प्रमुख है।