फतेहपुर : हाईस्कूल के फर्जी अंक पत्र लगाकर इंटर प्राइवेट की परीक्षा दिलाने के काम का भंडाफोड़
फतेहपुर : हाईस्कूल के फर्जी अंक पत्र लगाकर इंटर प्राइवेट की परीक्षा दिलाने के काम का भंडाफोड़ माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जांच के बाद कर दिया है। जिले के पांच नामचीन विद्यालयों से किए गए फर्जीवाड़े को लेकर दिनभर चखचख मची रही। बोर्ड की पड़ताल में पांचों शिक्षण संस्थानों से 1066 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने पर अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा ने संबंधित प्रधानाचार्यो को कटघरे में खड़ा कर दिया है। स्पष्टीकरण की नोटिस थमाते हुए जवाब से संतुष्ट न होने पर कड़ी कार्रवाई का संदेश भी दिया है।
बोर्ड परीक्षा को शुचिता पूर्ण तरीके से संपादित कराए जाने के अभियान में बोर्ड परीक्षण दर परीक्षण कर रहा है। वर्ष 2018 की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र तक भेजे जा चुके हैं। इसके बाद हुए परीक्षण में इंटर व्यक्तिगत परीक्षा में फर्जीवाड़ा उच्चाधिकारियों ने पकड़कर सनसनी फैला दी है। प्रदेश स्तर में पकड़े गए फर्जीवाड़े में जिले का नाम भी शुमार हो गया है। अपर शिक्षा निदेशक का पत्र आने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग में भूचाल आ गया है। पत्र में जिले में इंटरमीडिएट के 1066 व्यक्तिगत परीक्षार्थी फर्जी करार दिए गए हैं। जांच में पता चला है कि इन परीक्षार्थियों के हाईस्कूल के जो अंक पत्र लगे हैं उनका बोर्ड में मिलान ही नहीं हो पाया है। अपर शिक्षा निदेशक ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को नोटिस देकर जवाब मांगा है। डीआईओएस महेंद्र प्रताप ¨सह ने कहाकि हाईस्कूल के गलत अंक पत्र लगाए जाने और संबंधित प्रधानाचार्य के द्वारा अग्रसारित किया गया है। जबकि जिस समय फार्म भरे जा रहे थे उसमें निर्देशित किया गया था कि अपलोड करने से पहले हर पहलू की जांच अवश्य कर ली जाए। प्रधानाचार्यों को 30 दिसंबर के अंदर जवाब देना है।
..........
इंटर मीडिएट व्यक्तिगत में 1066 परीक्षार्थी परीक्षा से बाहर
- बोर्ड परीक्षा 2018 में इंटर मीडिएट के कुल 2029 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिन्हें परीक्षा देने के लिए पूर्व में अर्ह माना गया था। अपर सचिव के फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद 1066 परीक्षार्थी परीक्षा से बाहर का रास्ता देखेंगे तो आने वाली परीक्षा में कुल 963 परीक्षार्थी ही परीक्षा में बैठ पाएंगे।
............
इन केंद्रों में पकड़े गए फर्जी बोर्ड परीक्षार्थी
शिक्षण संस्थान का नाम संख्या
1: बहुआ इंटर कॉलेज बहुआ 121
2: चौ. रघुनाथ सहाय इंटर कॉलेज 108
3: रामरूप-धनराज ¨सह इंटर कॉलेज 245
4: रघुराज ¨सह इंटर कॉलेज संवत 400
5: नागा निर्वाण कॉलेज हसवा 192
कुल योग 1066