फतेहपुर : विपरीत परिस्थिति में घबराए बिना लें पुलिस की मदद
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
संवाद सूत्र, किशुनपुर/खागा : किशुनपुर कस्बा और खागा स्थित बालिका विद्यालयों में नारी सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को जागरूक करते हुए पत्रक वितरित किए। सीओ सुरेंद्र कुमार ¨सह ने छात्राओं से कहा कि विपरीत परिस्थिति में घबराए बिना पुलिस की मदद मांगे। पुलिस बिना देरी आप लोगों की मदद करेगी।
सर्वोदय इंटर कालेज, किशुनपुर में क्षेत्राधिकारी ने डायल 100 और वूमेन पावर हेल्प लाइन नंबर 1090 के बारे में छात्राओं को विस्तार से समझाया। कहा कि विपरीत परिस्थितियों में स्कूल, कालेज में पढ़ने वाली छात्राएं घबरा जाती हैं। जबकि ऐसा न करके वह पुलिस की मदद मांग सकती हैं। उन्होने छात्राओं को अपना सीयूजी नंबर देते हुए कहा कि यदि इलाकाई थाना पुलिस आपकी शिकायत की अनसुनी करती है तो सीधे मुझसे बात करके अपनी समस्या बता सकती हैं। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ¨सह ने छात्राओं को स्वयं सुरक्षा के गुर बताते हुए प्रशिक्षण दिया। कमला बालिका इंटर कालेज, खागा में सीओ तथा कोतवाली प्रभारी ने छात्राओं को सुरक्षा संबंधी उपायों के प्रति जागरुक करते हुए पत्रक वितरित किए। दोनों ही जगहों पर विद्यालय प्रधानाचार्य के अलावा वीपी ¨सह, पंकज कुमार त्रिपाठी, पुष्पराज ¨सह, मनोज कुमार ¨सह, वेदभाष्कर दुबे, सोमदत्त शुक्ल, सुरेंद्र कुमार, रामप्रसाद, विनोद कुमार, विकास मिश्र, बनारसी प्रसाद आदि शिक्षक व स्टाफ के कर्मचारी रहे।