लखनऊ : सात दिसंबर को शहादत दिवस मनाएगा अटेवा, पिछले सात दिसंबर को पुरानी पेंशन बहाली के लिए लखनऊ में आयोजित प्रदर्शन के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज से डॉ. राम आशीष सिंह की मृत्यु हो गई थी।
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश और जिला संयोजकों की बैठक रविवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण में हुई। फैसला लिया गया कि सात दिसंबर को प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर शहादत दिवस मनाया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि पिछले सात दिसंबर को पुरानी पेंशन बहाली के लिए लखनऊ में आयोजित प्रदर्शन के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज से डॉ. राम आशीष सिंह की मृत्यु हो गई थी। प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधू ने कहा कि यह लड़ाई बड़ी है। सभी पेंशनविहीन साथियों को अटेवा का साथ देना होगा। डॉ. नीरजपति त्रिपाठी, डॉ. रमेश चंद्र त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, राजेश यादव आदि ने विचार व्यक्त किया।