प्रधानाध्यापक ने छात्र-छात्राओं को अपने धन से बांटे स्वेटर
जागरण संवाददाता, औरैया : शिक्षा विभाग अभी तक बच्चों को स्वेटर उपलब्ध नहीं करा सका है। इसके चलते सदर विकास खंड क्षेत्र के गांव बरीपुरमाफी के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अपने धन से ही छात्र छात्राओं को स्वेटर व कैप वितरित कर दिए हैं। जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखरी दिखी।
शासन ने परिषदीय विद्यालय के बच्चों को मुफ्त में स्वेटर देने की घोषणा की थी। इसके लिए छात्र संख्या भी शासन को जा चुकी है। लेकिन अभी तक स्वेटर नहीं आए हैं। इससे बच्चे सर्दी में ठिठुर रहे हैं। इसके चलते ही बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बरीपुर माफी के प्रधानाध्यापक नवीन पोरवाल ने इस वर्ष दाखिला कराने वाले सभी बच्चों को स्वेटर व कैप वितरित किए। गत वर्ष भी बच्चों को सीडीओ की उपस्थिति में स्वेटर, कैप व मोजे दिए गये थे। यह विद्यालय जनपद के अच्छे विद्यालयों में से एक है। इसके लिए प्रधानाध्यापक को कई बार सम्मानित हो चुके हैं। सभी छात्र छात्राएं मिड-डे-मील खाने से पहले भोजन मंत्र भी पढ़ते हैं। शिक्षिका ममता ¨सह, आरती द्विवेदी, रेखा राठौर व ग्राम प्रधान विमल कटियार, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष दर्शन लाल आदि मौजूद रहे। इस विद्यालय को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा गोद भी लिया गया है। लेकिन वहां से भी विद्यालय को अब तक कोई सहयोग प्राप्त नहीं हुआ है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि अधिकारियों द्वारा भी विद्यालय का कोई भी सहयोग नहीं किया जाता है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा 10 अच्छाइयों की तारीफ न कर एक गलती पर नोटिस दे दिया जाता है। इससे अच्छा काम करने वाले अध्यापकों का मनोबल गिर जाता है। अध्यापकों की समस्याओं का भी निराकरण समय से नहीं किया जाता है। अधिकारी अपने निरीक्षण के रवैये में व सोच में परिवर्तन करें तो इस जनपद में एक ही साल में सैकड़ों अच्छे स्कूल बन जाएंगे।