प्रतापगढ़ : नौनिहाल पाएंगे अंग्रेजी की अतिरिक्त शिक्षा
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
ढकवा बाजार : बीआरसी आसपुर देवसरा के परिषदीय छात्रों को अंग्रेजी भाषा में पारंगत करने के उद्देश्य से नया प्रयोग किया जाएगा। कक्षा एक व दो के छात्र-छात्रओं को अंग्रेजी विषय की अतिरिक्त शिक्षा दी जाएगी। शासन की इस योजना के क्रम में अंग्रेजी भाषा कौशल विकास का प्रशिक्षण एबीएसए संतोष तिवारी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। ब्लाक संसाधन केंद्रों पर प्रथम चरण में छतौना, उदईशाहपुर, नचरौला, उमरडीहा, आमापुर, रेडीगारापुर न्याय पंचायत के प्रत्येक विद्यालयों से एक-एक शिक्षकों को अंग्रेजी का ज्ञान दिए जाने का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इसमे 54 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षक राज कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण से शिक्षकों को छोटे-छोटे बच्चों को अंग्रेजी भाषा पढ़ाने के आसान और नए तरीकों की जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर नसीरुद्दीन, मनोज कुमार, तेजस्वी प्रताप, संदीप सिंह, बबिता तिवारी, पूनम यादव व प्रेमलता सिंह मौजूद रहे।