सिद्धार्थनगर : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विशिष्ट बाल कीड़ा समारोह में दिव्यांग बच्चों ने साबित कर दिया कि यदि उनको मौका मिले तो सामान्य बच्चों के मुकाबले पीछे नहीं रहेंगे।
सिद्धार्थनगर : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विशिष्ट बाल कीड़ा समारोह में दिव्यांग बच्चों ने साबित कर दिया कि यदि उनको मौका मिले तो सामान्य बच्चों के मुकाबले पीछे नहीं रहेंगे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौगढ़ के प्रांगण में रविवार को आयोजित एक दिवसीय समारोह में मूक बधिर बच्चों द्वारा माँ तुझे सलाम गीत पर प्रस्तुत अभिनय नृत्य ने खूब वाहवाही बटोरी। इसके लिए प्रशिक्षक सुषमा पाण्डेय की खूब सराहना हुई। दिव्यांग बच्चों ने रस्साकशी में अपना दमखम दिखाया तो जलेबी कूद में बच्चों ने खूब आनंद लिया।
समारोह का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार मिश्र व विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश शर्मा ने ध्वजारोहण कर किया। अतिथियों को दिव्यांग बच्चों ने मार्च पास्ट की सलामी भी दी। सीएमओ ने कहा के भारत में विश्व के सबसे ज्यादा दिव्यांग हैं। समाज की जागरुकता से नवजात शिशु में दिव्यांगता को नियंत्रित किया जा सकता है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में विलक्षण प्रतिभा होती है हमें उसे पहचानने की जरूरत है। सीडीओ ने कहा कि बीएसए के मार्गदर्शन में दिव्यांग बच्चों के शिक्षकों ने अच्छा कार्य किया है। दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। इनको निखारने के लिए विभाग व शिक्षक के साथ-साथ समाज व उनके अभिभावकों के सहयोग की भी जरूरत है। बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम ¨सह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कहा कि उनका प्रयास है कि जनपद में दिव्यांग बच्चों के लिए बेहतर कैम्प संचालित हो। बच्चों को कोई असुविधा न हो इसके लिए वह स्वयं सक्रिय रहते हैं। समापन अवसर पर बीइओ सदर सीमा पाण्डेय द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। शिक्षक नियाज कपिलवस्तुवी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा नागेन्द्र प्रताप ¨सह, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व जिला व्यायाम शिक्षक जीशान खलील, जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र उपाध्याय, अलका श्रीवास्तव, अनुराधा पांडे, चित्रलेखा मिश्रा, सरिता श्रीवास्तव, चंद्रशेखर ¨सह, विनोद कुमार मिश्र, राघवेंद्र मिश्रा, पवन ¨सह, प्रदीप ¨सह, अरुण ¨सह, अभय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।