अमरोहा : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती पर बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय बच्चों को बीएसए ने बांटे स्वेटर
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
गजरौला: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती पर बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों के बच्चों को स्वेटर का वितरण किया। चौहड़पुर प्राथमिक विद्यालय में बीएसए गौतम प्रसाद ने किया।
सोमवार को क्रिसमस डे पर अवकाश घोषित होने के बावजूद खंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में स्वेटर का वितरण किया गया। चूंकि आज भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने स्वेटर वितरण कार्यक्रम किया। इसी श्रेणी में विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चौहड़पुर माफी में बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्वेटर का वितरण किया। स्वेटर वितरण दौरान उन्होंने मालवीय व वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश भी डाला।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़, डीसी सतवीर ¨सह, प्रशांत गुप्ता, एबीआरसी जयवीर ¨सह, प्रधानाध्यापक विपिन चौधरी, ग्राम प्रधान गुरुबचन ¨सह, जोगेंद्र ¨सह, रणवीर ¨सह, करमवीर ¨सह, अभय यादव, नरेंद्र ¨सह, विजयपाल ¨सह, चूनम तौमर, आकांक्षा मिश्रा, पूनमपाल, सुखवीर ¨सह, तेजपाल ¨सह आदि मौजूद रहे।