इलाहाबाद : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ऑल टीचर्स ऐंड इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) की ओर से गुरुवार की शाम बालसन चौराहा से शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा तक कैंडल मार्च किया गया
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ऑल टीचर्स ऐंड इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) की ओर से गुरुवार की शाम बालसन चौराहा से शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा तक कैंडल मार्च किया गया। इसमें शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए।
शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के सामने हुई सभा में डॉ. राम आशीष सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। पिछले वर्ष पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज में डॉ. सिंह की मृत्यु हो गई थी। सभा में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि डॉ. सिंह ने जिस उद्देश्य के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया, उसको पूरा करने के लिए शिक्षक और कर्मचारी हर तरह का बलिदान देने को तैयार हैं।
सभा को प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र वर्मा, रामदरश यादव, रविभूषण यादव, आरएस वर्मा, उमेश शर्मा, श्याम सुंदर सिंह पटेल, जिया लाल, राजू पासी, अशोक यादव, जंग बहादुर सिंह, शैलेश पांडेय ने संबोधित करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग की। मार्च में सुरेश यादव, कमल सिंह, राकेश यादव, गिरीश तिवारी, शिव प्रकाश यादव, सुरेश, अजय विश्वकर्मा, कमलेश सिंह, अरुण कुमार, दिनेश सिंह, जितेंद्र कुमार, सरफराज हुसैन, श्याम सिंह, अनुराग पांडेय, शिव शरण यादव, अजीत सिंह, राम कैलाश यादव, सुरेश यादव, रोहित सोनकर, सचिन रावत, नीलम सिंह, फुलेल सिंह, वीरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, संतराज कनौजिया, दिनेश यादव, राम प्रताप सरोज, शिवमूर्ति शुक्ल, अशोक सिंह, प्रदीप सिंह, भानु प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे