लखनऊ : यूपी बोर्ड के स्कूलों में गीता पढ़ेंगे विद्यार्थी, 'गीता रहस्य' पर होगी गायन प्रतियोगिता
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । यूपी बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के छात्रों के बीच श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित गायन प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। जिला स्तर पर चयनित टीमों की मंडल और उसके बाद राज्य स्तर पर प्रतियोगिता कराई जाएगी। राज्य स्तर पर चयनित गायन मंडली को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों को इसकी तैयारी करने का निर्देश जारी किया है। जिलों में होने वाली प्रतियोगिता की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
‘स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे’ का नारा देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के सम्मान में प्रदेश सरकार के निर्देश पर यह प्रतियोगिता कराई जा रही है। उनकी पुस्तक ‘श्रीमद्भगवद्गीता रहस्य’ पर आधारित गायन प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए गए हैं।
लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों में प्रतियोगिता होगी। इसमें राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों के योग्य विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराने का निर्देश दिया गया है। विद्यालय अपने स्तर से गायन मंडली का चयन करेंगे।
जल्द ही जिला स्तर की प्रतियोगिता की तिथि घोषित कर दी जाएगी। यह प्रतियोगिता राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में होगी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर चयनित टीमों को मंडल स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।