गोण्डा : डीआइओएस हो गए बीमार, तीन पदों पर कामकाज प्रभावित
गोंडा : बोर्ड परीक्षा केंद्र व सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों को वेतन भुगतान कराने के मामले में घिरे डीआइओएस ने मेडिकल लगा दिया है। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ एडी बेसिक व प्राचार्य डायट के कार्य भी प्रभावित हैं। मान्यता के लिए कार्यालय में पड़ीं 30 पत्रावलियों पर विचार नहीं हो पा रहा है। प्रशासनिक कार्य के लिए राजकीय विद्यालय पेडारन के प्रधानाचार्य सीबी ¨सह को चार्ज दिया गया है लेकिन बड़े फैसले नहीं हो सकते हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने में जमकर मनमानी हुई, जिसका खामियाजा छात्रों भुगतना पड़ेगा। इसको लेकर डीआइओएस रामखेलावन वर्मा शासन के निशाने पर आ गए थे। वहीं सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में शिक्षकों को बिना किसी के आदेश के वेतन भुगतान करा दिया है। इसमें शिकायत पर संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक जांच कर रहे हैं। पत्रावलियां भी तलब की गयी हैं। सूत्रों की मानें तो एक एडेड कॉलेज में शिक्षक भर्ती करने का दबाव है। इस सब के बीच एक सप्ताह से वह कार्यालय नहीं आ रहे थे। गुरुवार को डीएम कार्यालय में मेडिकल की अर्जी भेजकर छु़ट्टी ले ली। उनके पास पर डीआइओएस के साथ ही सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार था। इन सबका कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रभारी डीआइओएस का कहना है कि प्रशासनिक कार्य देखा जा रहा है लेकिन वित्तीय कार्य ठप हैं।