सिद्धार्थनगर : नगर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के जनपदीय खेलकूद समारोह में उस्का बाजार चैम्पियन बना।
सिद्धार्थनगर : नगर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के जनपदीय खेलकूद समारोह में उस्का बाजार चैम्पियन बना।
बुधवार को सम्पन्न तीन दिवसीय समारोह में विभिन्न स्पर्धाओं में केजीबीवी उस्का बाजार की टीम 60 अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया। बांसी 48 अंक के साथ दूसरे और 38 अंक के साथ खेसरहा तीसरे स्थान पर रहा। शोहरतगढ़ की टीम को कोई अंक नहीं मिला और फिसड्डी साबित हुई। बर्डपुर और खुनियांव को 24-24 अंक लेकर चौथे स्थान पर, मिठवल 23 अंक के साथ पांचवे स्थान पर रहा। शेष टीमें दहाई का अंक भी नहीं पा सकी। नौगढ़ को आठ, डुमरियागंज को छ:, जोगिया और इटवा को तीन, बढ़नी और इटवा को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। अंतिम दिन हुए प्रतियोगिताओं में बालीवाल में खेसरहा की टीम ने कड़े मुकाबले में बर्डपुर की टीम को 25-21 से शिकस्त दी। खो-खो में भी खेसरहा ने खुनियांव की टीम को 4-2 से परास्त किया। कबड्डी के फाइनल मैच में बांसी ने खुनियांव की टीम को हराया। बैड¨मटन मैच में बांसी की निधि ने खुनियांव की कल्पना को 15-8 से परास्त किया। सौ व दो सौ मीटर दौड़ में रोशनी ने फाइनल जीता। इसी तरह चार सौ मीटर में साधुरी ने सबको पीछे छोड़ फाइनल जीता। चार गुणा सौ मीटर व दो सौ मीटर के रिले रेस में मेजबान उस्का की टीम विजयी रही। इसके पूर्व मंगलवार को रात्रिकालीन सत्र में लोकगीत, लोकनृत्य और एकांकी में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कड़े मुकाबले में लोकनृत्य में उसका और खेसरहा को प्रथम, मिठवल और नौगढ़ को द्वितीय, बांसी को तृतीय स्थान मिला। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ. महेंद्र कुमार ने बालिकाओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि हार से हताश और जीत से अति उत्साहित नही होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुरभि ने कहा कि यह बच्चियां काफी प्रतिभावान हैं, इन्होंने साबित कर दिया कि यह लड़कों के मुकाबले कमजोर नही हैं। विशिष्ट अतिथि नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश यादव ने कहा कि बच्चियों का प्रदर्शन काफी सराहनीय है। बीएसए मनीराम ¨सह ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर बीइओ व्यास देव, जिला समन्वयक सुरेन्द्र श्रीवास्तव व नागेन्द्र प्रताप ¨सह, उपेंद्र उपाध्याय, जीशान खलील, ममता ¨सह, निशा ¨सह, नंदिनी ¨सह, सरोज ¨सह, रेखा श्रीवास्तव, गीता यादव आदि की मौजूदगी रही।