महराजगंज : शिक्षा में समानता से ही होगा विकास, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ महाराजगंज का जिला सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी
महराजगंज:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ महाराजगंज का जिला सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी शताब्दी इंटर कालेज जहदा सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडेय Þठकुराई गुट ने कहा कि शिक्षा में जब तक समानता एवं संपूर्ण देश में एक सामान पाठयक्रम नही होगा, तब तक शिक्षा का विकास नहीं हो सकेगा। अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग पाठ्यक्रम होने के कारण शिक्षा के क्षेत्र में तमाम विसंगतियां उत्पन्न हो गई है। समान शिक्षा एवं समान पाठ्यक्रम पर सभी को गंभीरता से विचार करना होगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि परमहंस राय, प्रेम लाल ¨सघानिया कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य शशिकला ¨सह, पूर्व उपप्रधानाचार्य इंद्रेश चौबे, देवता पांडेय ,हरिनरायन ¨सह, परमहंस राय अदि ने भी गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का क्षेत्र एक महत्वपूर्ण क्षेत्र माना जाता है इस समय सभी शिक्षकों का यह दायित्व बनता है कि समाज के लिए एक सुयोग्य व्यक्तित्व के निर्माण को ध्यान में रखते हुए बच्चों को शिक्षित करने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य राधेश्याम ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के संयोजक अरुण कुमार ¨सह सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बांके विहारी ¨सह ,रामप्रसाद यादव, संजय कुमार, जय नरायन चौबे, रामाशीष , सरोज ,अमित कुमार, नीरज चौधरी, खुर्शीद अली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...