महराजगंज : पाठशाला में सिखेंगे किसान उत्पादन के गुर, तराई के इस जनपद के किसानों के आर्थिक उन्नयन के लिए सरकार ने एक और पहल की
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज : तराई के इस जनपद के किसानों के आर्थिक उन्नयन के लिए सरकार ने एक और पहल की है। प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त के निर्देश के अनुपालन में बुधवार से जिले के विभिन्न स्कूलों में किसान पाठशाला आयोजित की जाएगी और कृषि वैज्ञानिक अधिक उत्पादन के गुर किसानों को बताएंगे और प्रशिक्षित करेंगे। यह जानकारी जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार ¨सह ने दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूलों में छुट्टी होने के बाद किसान पाठशाला आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाठशाला में 100 किसान प्रतिभाग करेंगे। किसानों को समय से पाठशाला में भेजने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को सौंपी गई है। पाठशाला में वैज्ञानिकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी उप निदेशक कृषि को सौंपी है। इस कार्य में पशु पालन, उद्यान, रेशम विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, जो किसानों को कृषि आधारित लघु उद्योगों की स्थापना के लिए प्रेरित करेंगे और किसान के लघु उद्योग की स्थापना के लिए आगे आने पर हर संभव मदद करेंगे। पाठशाला में पशु पालन, मछली पालन व रेशम कीट पालन की जानकारी दी जाएगी और इससे होने वाले लाभ बताए जाएंगे। किसानों ने उत्पादन बढ़ाने के गुर सीख लिए तो हरित क्रांति को गति मिलेगी और खाद्यान्न के उत्पादन में देश आत्मनिर्भर हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि दो चरण में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम चरण में बुधवार से पाठशाला आयोजित की जाएगी जबकि दूसरे चरण में 11 दिसंबर से पांच दिवसीय पाठशाला आयोजित की जाएगी और किसानों को बताया जाएगा कि किन किन कृषि निवेशों पर शासन अनुदान दे रहा है।