मैनपुरी : शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप ¨सह से मुलाकात की
मैनपुरी: शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप ¨सह से मुलाकात की। जिसमें संगठन के जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निस्तारण की मांग की। उन्होंने बताया कि न तो समय से मिड-डे-मील का रुपया दिया जा रहा है और न ही नियमानुसार तीन वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों की पदोन्नति की जा रही है। इसके अलावा नवनियुक्त शिक्षकों के सत्यापन और शिक्षकों के अवशेष एरियर का भुगतान भी शेष है। जिस पर बीएसए ने जल्द से जल्द सभी समस्यओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान जिला महामंत्री महेंद्र प्रताप, कौशल गुप्ता, मुकेश चंद्र, जितेंद्र कुमार, देवेंद्र ¨सह, दलवीर कठेरिया, अवनीश कुमार मौजूद रहे।