बलरामपुर : डीएम अंकल कोहरे व ठंड में स्कूल जाना मुश्किल हो गया
बलरामपुर : डीएम अंकल कोहरे व ठंड में स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। गलन ऐसी है कि गर्म कपड़े भी बेकार साबित हो रहे हैं। यदि पारा गिरने में कमी नहीं आई तो बच्चों की परेशानी और भी बढ़ सकती है। जिससे स्कूल जाना मुश्किल हो जाएगा। दिसंबर का आधा महीना बीतने के बाद मौसम रिकॉर्ड तोड़ने पर उतारू हो गया है। हाल ये है कि नौ डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच चुका है। दिन भर बदरी छाई रहती है। पछुआ हवाओं के साथ गलन बरकरार है। नन्हें-मुन्ने ठंड से ठिठुर रहे हैं। ऐसे में स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद करा दिया जाना बेहतर रहेगा।
मौसम की बेरहम मार इस कदर पड़ रही है कि सुबह 11 बजे तक सूर्य भगवान के दर्शन नहीं होते हैं। ऐसे में उन बच्चों की सोचिए जो इस ठंड के बीच स्कूल आते-जाते हैं। अभिभावकों का कहना है कि बच्चे रिक्शे व अन्य वाहनों से जब जाते हैं तो ठंड व कोहरे के चलते कांप उठते हैं। कुछ बच्चों को सिरदर्द व उबकाई आने की समस्या हो रही है। निजी चिकित्सकों व अस्पतालों में ऐसे बीमार बच्चों की भीड़ दिखने लगी है। डॉ. राजेश ¨सह का कहना है कि इस वक्त ठंड से बचना चाहिए। बच्चे तो नाजुक होते हैं, बड़ों के मुकाबले उनके अंदर ठंड सहने की ज्यादा क्षमता नहीं होती है। बुजुर्गों को भी ठंड से बचना चाहिए। अन्यथा उनमें भी बीमारी फैलने की आशंका बढ़ जाती है।
अभी और कहर बरपाएगी ठंड
-मौसम विभाग से संकेत मिले हैं कि आने वाले दिनों में ठंड और रंग दिखाएगी। पारा नीचे गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक इस वक्त पारा नौ डिग्री सेल्सियस है। पछुआ हवाएं चलने से पारा और भी नीचे गिरने की आशंका पैदा हो गई है। यही नहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी होने से गलन बढ़ना तय है।
बोले जिम्मेदार
-डीएम राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि मौसम का मिजाज देखा जा रहा है। यदि ऐसे ही मौसम का रुख बना रहा तो स्कूल बंद करा दिए जाएंगे ताकि बच्चों को परेशानी का सामना न करना पड़े।