बदायूं : तनख्वाह से खर्च करें तो बदलेगी विद्यालयों की तस्वीर
बदायूं : सर्दी का मौसम शुरू होते ही परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को सर्दी सताने लगी है। जिसके चलते प्रधानाध्यापकों ने बच्चों को स्वेटर वितरित करने का क्रम शुरू किया है। तमाम परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर वितरित किए गए। शिक्षक-शिक्षिकाओं से दायित्वों का निर्वहन करने को कहा गया।
विकास क्षेत्र दहगवां के उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के विद्यालय जरीफनगर दुर्गपुर में 25 बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया। रोज विद्यालय आने को जागरूक किया। अभिभावकों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराया। दामोदर ¨सह, उदयवीर ¨सह, कुंवरसेन आदि उपस्थित रहे। विकास क्षेत्र जगत में शिक्षक संघ की जिला संयोजक सीमा यादव के उच्च प्राथमिक विद्यालय उपरैरा में बीईओ सोमनाथ विश्वकर्मा ने 88 छात्राओं को स्वेटर का वितरण किया। शैला राजपूत, अमित कुमार, वंदना विवेक यादव आदि उपस्थित रहे। सराय फकीर के विद्यालय में बीएसए प्रेमचंद यादव ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। उन्हें संस्कारवान, गुणवत्तायुक्त शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है। सरवर अली, राजेश मौर्य, विपिन कुमार, रज्जन ¨सह आदि उपस्थित रहे। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रकेश यादव ने आह्वान किया है कि तनख्वाह के लिए तो सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं लड़ते हैं, कभी बच्चों के हक की लड़ाई लड़ें और अपने दायित्वों का निर्वहन करें। सभी शिक्षकों को अपने बच्चों के विशेष सहयोग करें तो तस्वीर बदल जाएगी।
विकास खंड जगत के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका गीता ¨सह ने बच्चों को सर्दी से बचाव के उपाय सुझाते हुए मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षिका संगीता रस्तोगी, श्वेता गुप्ता, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।