अमेठी : विवरण रखने के लिए प्रधानाध्यापकों को दी गई डायरी
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
अमेठी : परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवक्ता को बढ़ाने के लिए समय-समय पर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ समीक्षा बैठक दिशा निर्देश दिया जाता है। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर ने प्रधानाध्यापकों के साथ ब्लाक संसाधन केंद्र पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान प्रधानाध्यापकों को विद्यालयों के विवरण रखने के लिए एक-एक डायरी दी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डा.सत्य प्रकाश यादव ने कहा कि जिन विद्यालयों में जूता-मोजा कम पड़ गए है। वहां के प्रधानाध्यापक तत्काल जूता-मोजा की मांग कर नौनिहालों में वितरण कर दे। जहां पर गैस कनेक्शन की सुविधा नहीं है। उन विद्यालयों की सूची संकुल प्रभारी द्वारा तैयार कर कार्यालय को प्रस्तुत की जाये। जिससे गैस कनेक्शन दिलाने की प्रक्रिया पूरी की जा सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवक्ता बढ़ाने के लिए बच्चों की क्षमता के अनुसार पठन पाठन कार्य कराया जाये। जिससे उनको समझने में आसानी हो सके। बीईओ ने कहा कि कक्षा एक व दो के बच्चों को पढ़ाने में लगे अंग्रेजी के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण अलग-अलग तिथियों में आयोजित होगा। शिक्षा में नवाचार के लिए शिक्षकों संग रणनीति तैयार की गई। जिसमें बीईओ ने प्राथमिक शिक्षा में अभिभावकों का सहयोग एवं अपेक्षाएं विषय पर निबंध प्रतियोगिता कराने की बात कहीं गई। जिसपर सभी शिक्षकों ने सहमति प्रदान की। एबीआरसी अरुण कुमार द्विवेदी, शिक्षक सुरेंद्र देव पांडेय आदि रहे।