महराजगंज : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर मंगलवार को नीति तथा मूल्य बोध विषय पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, बच्चों में नैतिकता का विकास करें शिक्षक
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर मंगलवार को नीति तथा मूल्य बोध विषय पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षक रामजी ने कहा कि बच्चों में मूल्य व नैतिकता को बढ़ाने में शिक्षकों की भूमिका अहम है। शिक्षक स्कूलों में बच्चों में जहां संस्कार के बीज रोपकर जींदगी जीने का सलीका सीखाते हैं, वहीं कहकरा सीखाकर भविष्य में उन्हें आगे बढ़ने के लिए मार्ग भी प्रशस्त करते हैं। इसलिए शिक्षक अपने नैतिक दायित्वों को निर्वहन करते हुए बच्चों में नैतिकता का विकास करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को महापुरुषों के जीवनी के बारे में बताया जाए, महापुरुषों की जयंती मनाई जाए। बच्चों को स्वच्छता, संस्कार व पढ़ाई के महत्व को समझाया जाए। जिससे वह इसे समङों और उस पर अमल करें। बचपन में बताई गई बातें चीरकाल तक बच्चों के मन-मस्तिष्क पर छाई रहती है। जो उनके व्यवहार में शामिल हो जाती है।