लखीमपुर खीरी : डिग्री शिक्षकों ने मनाया उच्च शिक्षा बचाव दिवस, दिया धरना
लखीमपुर: सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों को उत्तर प्रदेश में लागू करने के लिए एआइ फुक्टो, कूटा एवं फुपुक्टा के आवाहन पर युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना विद्यालय परिसर में दिया। मांगों के समर्थन में गुरुवार को उच्च शिक्षा बचाओं दिवस के रूप में मनाया। शिक्षकों ने राज्य सरकार से मांग की है कि सातवें वेतन आयोग में तमाम विसंगतियों को दूर शिक्षकों को यथाशीघ्र लाभ दिया जाए। प्रदेश में उच्च शिक्षा को छोड़कर सभी विभागों में सातवें वेतन आयोग को लागू किया जा चुका है। शिक्षक संघ के मंत्री डॉ. संजय कुमार ने बताया कि 12 दिसंबर को लखनऊ में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरने का भी आयोजन निश्चित किया गया है। प्रदेश भर महाविद्यालयों के शिक्षक विशाल संख्या में उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन में सहभागिता करेंगे और सरकार के ऊपर नैतिक दबाव बनाएंगे।