अलीगढ़ : बेसिक शिक्षा कार्यालयों में शिक्षक संघ नेताओं के प्रवेश पर रोक
शिक्षक संघ के नेता अब नहीं कर सकेंगे कार्यालय में प्रवेश
ब्यूरो, अमर उजाला, अलीगढ़।
इगलास में शनिवार को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा बीआरसी पर किए गए हंगामे के बाद बीएसए ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में संघ के पदाधिकारियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। उनका कहना है कि संघ के पदाधिकारी लगातार विभागीय अधिकारियों के साथ अभद्रता कर रहे हैं। इसलिए यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि इगलास में बीईओ से एक प्रार्थना पत्र पर जबरिया हस्ताक्षर कराने की कोशिश की गई थी। जब उन्होंने इससे मना कर दिया तो एक शिक्षिका ने उन पर अभद्रता का गलत आरोप लगाया। इसी के चलते इगलास में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बीआरसी पर शनिवार को जमकर हंगामा किया है। इससे वहां ट्रेनिंग व अन्य कामकाज प्रभावित हुआ।
इससे पहले भी संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र के बीईओ को ऑफिस में कैद कर ताला लगा दिया था। संघ लगातार इस तरह की हरकतें करता जा रहा है। सभी बीईओ ने उनसे कहा है कि आखिर इस स्थिति में वह काम कैसे कर सकते हैं। बीएसए का कहना है कि इसी के चलते अब इस संगठन के पदाधिकारियोें के बीएसए ऑफिस व विभाग के अन्य कार्यालयों में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।