लखनऊ : ऑनलाइन दर्ज कराएं शिकायत, गुरुजी को देंगे ग्रेड, विश्वविद्यालय के ग्रीवांस पोर्टल, फीडबैक पोर्टल और स्टूडेंट्स लॉगिन पोर्टल की शुरुआत आज से
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब अगर कोई गुरुजी क्लास नहीं लेते या कोई अधिकारी जबरदस्ती परेशान करता है तो उसकी शिकायत करने के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अपने मोबाइल फोन या कम्प्यूटर की मदद से घर बैठे शिकायत कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय अपना ग्रीवांस पोर्टल लेकर आ रहा है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स लॉगिन पोर्टल और फीडबैक पोर्टल की शुरुआत की जा रही है। मंगलवार को इसको लॉच किया जाएगा।
कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि ग्रीवांस पोर्टल दो फार्मेट में तैयार किया गया है। पहले फार्मेट में छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। वहीं, दूसरे फार्मेट में विभाग से संबंधित शिकायत शामिल कर सकेंगे। वहीं, फीडबैक पोर्टल के माध्यम से छात्र शिक्षकों का मूल्यांकन भी कर सकेंगे। नैक मूल्यांकन के दौरान भी फीडबैक की अहम भूमिका रहती है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. एनके पाण्डे ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक बजे प्रशासनिक भवन के कमेटी रूम में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की जाएगी।