आगरा : विवि की बीएड परीक्षा आठ दिसंबर से शुरू हो रही
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
जागरण संवाददाता, आगरा: विवि की बीएड परीक्षा आठ दिसंबर से शुरू हो रही है। 26 हजार परीक्षार्थियों के लिए 37 केंद्र बनाए गए हैं।
बीएड सत्र 2016-18 के प्रथम वर्ष और सत्र 2015-17 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा आठ से 18 दिसंबर तक होगी। परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए इस बार एडेड के साथ राजकीय कॉलेजों को भी नोडल सेंटर बनाया गया है। परीक्षा के लिए आगरा में आठ, अलीगढ़ में चार, हाथरस में दो, फीरोजाबाद में नौ, एटा-कासगंज में पांच, फीरोजाबाद में छह और मैनपुरी में तीन केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम वर्ष की परीक्षा में 21 हजार और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में पांच हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। विवि के पीआरओ डॉ. गिरजाशंकर शर्मा ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।