आजमगढ़ : दोषी शिक्षक सहित सात पर कार्रवाई का आदेश
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : आजमगढ़ मंडल के जनपद बलिया के गड़वार स्थित जंगली बाबा इंटर कालेज में एक शिक्षक के अनियमित रूप से किए गए वेतन भुगतान व मानक के विपरीत दी गई प्रतिनियुक्ति के मामले में दोषी शिक्षक, तत्कालीन व वर्तमान डीआईओएस सहित सात के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को दिया है। विद्यालय में कंट्रोलर नियुक्त करने का निर्देश दिया है। इससे विद्यालय में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है।
यह मामला वर्ष 1999 का है जब कालेज के एक सहायक शिक्षक की तदर्थ पदोन्नति प्रवक्ता के पद होने के बाद रिक्त अल्पकालिक पद पर एक अन्य शिक्षक की नियुक्ति कर दी गई थी। नियुक्ति तिथि से आठ वर्ष बाद संबंधित शिक्षक ने वेतन भुगतान के लिए कोर्ट में याचिका दायर की। मामले में कोर्ट से पारित एक आदेश के तहत कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उक्त शिक्षक का वेतन भुगतान कर दिया गया जबकि बाद में जांचोपरांत पता चला कि इसमें कोर्ट ने भुगतान के लिए कोई आदेश ही पारित नहीं किए थे। इसमें उक्त शिक्षक ने विद्यालय प्रबंध समिति की सहमति से वर्ष 2011 से 2016 तक प्रतिनियुक्ति पर कार्य किए थे। इसमें प्रबंध समिति द्वारा विभाग से वेतन प्राप्त किए बिना ही अनियमित रूप से शिक्षक को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया जिसमें प्रबंध तंत्र को भी दोषी पाया गया है। ऐसे में इस बीच वर्ष 2008 के पश्चात पद रिक्त हो जाने के बाद भी उक्त शिक्षक को अनियमित वेतन भुगतान किया जाता रहा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन ने संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल अनारपति वर्मा ने कहा कि शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।