आगरा : स्थानांतरण कराने वाले शिक्षकों का ब्योरा तलब
ब्यूरो/अमर उजाला, आगरा, फिरोजाबाद। तत्कालीन बीएसए नरेश वर्मा के समय स्थानांतरित शिक्षकों का ब्योरा तलब किया है। शिकोहाबाद के विनोद कुमार ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। करीब 35 शिक्षक जांच के घेरे में आ चुके हैं। अपर शिक्षा निदेशक ने बीएसए से उन शिक्षकों का ब्योरा मांगा है।
शिक्षा विभाग से इन दिनों खलबली मची है। तत्कालीन बीएसए नरेश वर्मा के खिलाफ कई जांचे चल रही हैं। बुधवार को विजिलेंस टीम जांच के लिए बीएसए दफ्तर आई थी। चार शिक्षक एवं एक एबीएसए से पूछताछ की।
अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद अपर शिक्षा निदेशक के पत्र ने खलबली मचा दी है। शिक्षकों ने जुगाड़ लगा कर मनचाहे स्थान पर स्थानांतरण कराया था। हाईकोर्ट में याचिका कर्ता का आरोप है कि जिले में 35 शिक्षक ऐसे हैं, जिनका नरेश वर्मा ने मनचाहे तरीके से तबादला किया था। उन्होंने सभी शिक्षकों की सूची सौंपी है। हाईकोर्ट ने जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई करने को कहा है।
अगर जांच में सत्यता पाई गई तो संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। बीएसए सचिदानंद यादव का कहना है शासन ने शिक्षकों से संबंधित अभिलेख मांगे थे। हमने एबीएसए को निर्देश जारी कर संबंधित शिक्षकों के अभिलेख कार्यालय भेजे। अभिलेख आने के बाद शासन को रिपोर्ट सौंप भेजी जाएगी।