फतेहपुर : जारी रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले स्थानीय नहर कालोनी परिसर में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनंदा तिवारी ने कहा कि गत दिनों सीएम के आगमन पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ भी कराया गया, लेकिन उसके बावजूद प्रदेश सरकार उनकी मांगों को अनसुनी किए हुए है। इसलिए अब मशाल जुलूस व आमरण अनशन करने का निर्णय भी लिया गया है। कहा कि जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती, हड़ताल अनवरत चलती रहेगी।
धरने को संबोधित कर रही संघ महामंत्री इंद्राकुमारी व वक्ता रेहाना बेगम ने कहा कि मुख्य सेविकाओं की पदोन्नति को अतिशीघ्र पूरा किया जाए। कार्यकर्ताओं का मानदेय 15 हजार रुपए मासिक व सहायिकाओं का 10 हजार किया जाए। उपाध्यक्ष ममता मिश्रा व ऊषा यादव ने कहा कि संघ अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है और जब तक मांगों का निराकरण नहीं कर दिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा। धरने में रीता सोनी, सुनीता यादव, मीरा गुप्ता, गीता ¨सह, माया ¨सह, ऊषा तिवारी, सरिता श्रीवास्तव, उमा मिश्रा, अनवरी बेगम, आशिया बेगम, नदीम फात्मा मधु दीक्षित, ममता अवस्थी आदि मौजूद रहीं।