बुलन्दशहर : निकाय चुनाव की ड्यूटी को ठेंगा दिखाने वाले शिक्षकों को पड़ने वाला है भारी
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर: निकाय चुनाव की ड्यूटी को ठेंगा दिखाने वाले शिक्षकों को भारी पड़ने वाला है। बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कराने का काम शुरू कर दिया है।
बीते बुधवार को संपन्न हुए निकाय चुनाव में डीएम के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने करीब 600 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई थी। बीमारी या अन्य किसी काम की दुहाई देकर दर्जनों शिक्षकों ने कार्मिक विभाग से ड्यूटी कटवा ली। इसके अलावा दर्जनों शिक्षक मनमर्जी चलाते हुए ड्यूटी स्थल पर ही नहीं पहुंचे। मामला संज्ञान में आने पर बेसिक शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम को ठेंगा दिखाने वाले आरोपी शिक्षकों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई शुरू करा दी है। बीएसए डा. अजीत कुमार ने बताया कि चुनावी ड्यूटी को जानबूझकर छोड़ना बेहद गलत बात है। निर्वाचन कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्यूटी न करने वाले शिक्षकों की सूची तैयार करने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सूची प्राप्त होने के बाद मुख्य कार्मिक अधिकारी से बात करके ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई तय है।