इलाहाबाद : प्रायोगिक परीक्षा के परीक्षकों के पत्र वेबसाइट पर अपलोड
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । 15 दिसम्बर से शुरू हो रही प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षकों के नियुक्ति संबंधी पत्र यूपी बोर्ड ने रविवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिये। परीक्षक अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इससे उन्हें बेवजह बोर्ड कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
ये पहला अवसर है जब बोर्ड ने वेबसाइट पर नियुक्ति संबंधी पत्र अपलोड किया है। प्रायोगिक परीक्षाएं दो चरणों में 15 से 29 दिसंबर तक और 30 दिसंबर से 13 जनवरी तक होनी है। यूपी बोर्ड ने तकरीबन 14 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। जिसमें पहले चरण में लगभग 7.5 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, मिर्जापुर, देवीपाटन व बस्ती मंडल में जबकि दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, आजगमढ़, वाराणसी व गोरखपुर मंडल में प्रायोगिक परीक्षा कराई जाएगी।हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन), नैतिक, खेल एवं शारीरिक शिक्षा और इंटर की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक स्कूलों के प्रधानाचार्य बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। इसके लिए वेबसाइट 15 दिसंबर से खोली जाएगी।
इंटरमीडिएट के प्रयोगात्मक विषयों में निर्धारित पूर्णांक में से 50 प्रतिशत अंक आतंरिक परीक्षक तथा 50 प्रतिशत अंक बाह्य परीक्षक देंगे।