निरीक्षण में प्रधानाध्यापक समेत तीन गैर हाजिर मिले
हरदोई : डीएम के सीयूजी मोबाइल नंबर पर आई शिकायत की जांच में विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षा मित्र गैरहाजिर मिले, जबकि एक शिक्षा मित्र देर से आई। गैरहाजिरी पर एक दिन का वेतन, मानदेय काटा गया है, जबकि देर से आने के संबंध में जवाब तलब किया गया है।
सीयूजी मोबाइल पर मिली जानकारी पर डीएम पुलकित खरे ने बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दीकी को जांच के निर्देश दिए। जांच में पिहानी के बंदरहा संकुल प्रभारी संजीव कुमार ने पाया कि प्राथमिक विद्यालय सरावर में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक रामगोपाल बिना किसी सूचना के गैरहाजिर मिले। वहीं शिक्षामित्र लक्ष्मी देवी 9.15 बजे विद्यालय में उपस्थित हुई। जबकि शिक्षामित्र राजीव कुमार, राजकुमार अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने बताया कि बीइओ ने गैरहाजिरी पर वेतन, मानदेय काटा दिया है।