गोण्डा : बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों के छात्रों में खेल का विकास करने की योजना बनायी
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
गोण्डा : बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों के छात्रों में खेल का विकास करने की योजना बनायी है। इसके तहत छात्रों को पाठ्यक्रम पढ़ाने के साथ खेल को भी अनिवार्य रूप से सिखाने का निर्देश दिया है। इसके लिए बाकायदा 40 मिनट समय निर्धारित करने को कहा गया है, जिसमें छात्रों को विभिन्न खेलों के विषय में जानकारी दी जाएगी। बीएसए को खेल को प्रगतिशील बनाने का निर्देश दिया गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में छात्र पाठ्यक्रम तक ही सीमित रह जाते हैं। यहां खेल गतिविधियां नहीं आयोजित की जाती हैं। पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में खेल कराने के लिए शारीरिक शिक्षा के अनुदेशक नियुक्त किए गए थे लेकिन कार्यक्रमों को गति नहीं मिल सकी। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र की शुरुआत में स्कूल में विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित करने के निर्देश दिए थे। अब परिषद से इसे अनिवार्य कर दिया है। खेलों को प्रगतिशील बनाने रखने के लिए जिलेवार बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। व्यायाम शिक्षकों को हर महीने कार्ययोजना बनाए रखने के लिए कहा गया है, जिसे ब्लॉकवार खंड शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विद्यालयों में लागू कराएंगे। इसकी मॉनीट¨रग की जाएगी। खेलों में बास्केट बॉल, क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो आदि का आयोजन करना है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि स्कूल में खेल कराए जाते हैं, इसे नियमित व प्रगतिशील बनाने का निर्देश दिया गया है।