आजमगढ़ : तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रिक्शा स्टैंड पर क्रमिक अनशन जारी रहा
आजमगढ़ : तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रिक्शा स्टैंड पर क्रमिक अनशन जारी रहा। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने कहा कि जबतक मांग पूरी नहीं होगी तबतक काम बंद व कलम बंद हड़ताल जारी रहेगा।
इस दौरान सुमित्रा ¨सह ने कहा कि सरकार महिला उत्थान की बात करती है, लेकिन आंगनबाड़ियों की उपेक्षा कर रही है। इसलिए हम कार्यकर्ता को जेल भरो आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 15 हजार व सहायिकाओं को 10 हजार रुपये मासिक मानदेय सहित चिकित्सावकाश और इलाज के लिए धनराशि की व्यवस्था की जाए। श्री ¨सह ने कहा कि हम अपने हक की लड़ाई के लिए हर स्तर लड़ने का तैयार है इसके लिए हमें जो कुछ भी करना पड़ा हम करने को तैयार है। उन्होंने बताया कि जेल भरो आंदोलन 22 दिसंबर तक जारी रहेगा। अंजू ¨सह ने कहाकि हमारा प्रदर्शन मांगें पूरी होने तक जारी है। हमारा नारा करो या मरो का नारा हैं और अब हम लोग जेल भरों आंदोलन कर रहे है अगर अब भी सरकार नहीं चेती तो इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहे। धरना की अध्यक्षता सुमित्रा ¨सह व संचालन अंजू ¨सह ने किया। इस अवसर पर प्रभु नरायण पांडेय, नीतू पांडेय, सीमा ¨सह वंदना मौर्या, सीमा ¨सह, शीला ¨सह, द्रौपदी ¨सह, नीतू पांडेय, प्रतिमा ¨सह, प्रीति यादव, रानी मौर्या व किरन ¨सह सहित आदि लोग उपस्थित थे।