बदायूं : निर्वाचक नामावली में त्रुटियों के सुधार को लेकर एसडीएम मु.अवैश ने बीएलओ की बैठक ली।
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
बिसौली : निर्वाचक नामावली में त्रुटियों के सुधार को लेकर एसडीएम मु.अवैश ने बीएलओ की बैठक ली। बीएलओ को डोर-टू-डोर जाकर मतदाता सूची के सत्यापन करने के निर्देश दिए। नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम मु.अवैश ने कहा कि 26 दिसंबर से 31 जनवरी 2018 तक चलने वाले उक्त अभियान में दावे आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। साथ ही एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जाएंगे। वहीं मृतक व्यक्तियों के नाम लिस्ट से निकाले जाएंगे। बीएलओ को निर्देश देते हुए एसडीएम ने कहा कि वह घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें। कार्य में शिथिलता बरतने वाले को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में तहसीलदार संजय कुमार, राजस्व निरीक्षक विजयपाल, ओमपाल ¨सह व समस्त बीएलओ उपस्थित रहे।