प्रतापगढ़ : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों ने दिखाया कौशल, दिव्यांगजन समाज के अभिन्न अंग
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
प्रतापगढ़ : विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग कल्याण फोरम की पूरेखरगराय में संगोष्ठी हुई जिसमें मुख्य अतिथि पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि दिव्यांगजन समाज के अभिन्न अंग हैं। सामान्य व्यक्ति की तरह इन्हें भी पूरा सम्मान व सुविधाएं पाने का अधिकार है। वरिष्ठ पर्यावरण सैनिक रवि प्रकाश मिश्र ने कहा कि दिव्यांगजनों को भीख नहीं अधिकार चाहिए। इस दौरान दिव्यांगजन को फल एवं उपहार भेंट किया गया। नमन तिवारी, सुनील कुमार, सत्येंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
शहर में निकाली गई रैली, डीएम, एसपी और एसपी की पत्नी ने किया उत्साहवर्धन
Click here to enlarge image
अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का शुभारंभ करते डीएम शंभु कुमार व अन्य।पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करते बच्चे।जासं, प्रतापगढ़ : पर पुलिस लाइन में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांग बच्चों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।1छूकर पहचानो, रस्साकसी, जलेबी दौड़, साधारण दौड़, कबड्डी, खो-खो आदि प्रतियोगिताओं में दिव्यांग बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें ¨प्रस पटेल, शिखा, अंजलि, आलोक गौतम, आरती और परी ने पहला स्थान प्राप्त किया। अरशद, शुभम सरोज, रोहित, रंजना व आंचल ने द्वितीय, शुभम, रवि मौर्या, स्वाती, प्रियांशु ओर आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दृष्टिबाधित विशाल ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत व अंजली, शिखा, खुशी, अजरुन, आलोक ने नृत्य प्रस्तुत किया।1 जिलाधिकारी शंभु कुमार, एसपी शगुन गौतम, सीडीओ राजकमल यादव व एसपी की पत्नी परिरू गौतम ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। डीएम ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में गजब की प्रतिभा होती है। उन्हें स्नेह देने की जरूरत है। एसपी की पत्नी परिरू गौतम ने बच्चों को उपहार दिए। अध्यक्षता बीएसए बीएन सिंह व संचालन हिमांशु मिश्र ने किया। जिला समन्वयक शालिनी मिश्र ने सभी का स्वागत किया। रामसूरत यादव, महेंद्र पटेल, मुकुल, मनीष पाठक, सतीश पाठक, नसरीन फातिमा आदि मौजूद रहीं। इसके पूर्व दिव्यांग बच्चों की रैली को बीएसए बीएन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से रवाना किया जो अंबेडकर चौराहे तक गई और पुलिस लाइन में समाप्त हुई। 1भ्रमण के लिए गए बच्चे 1प्रतापगढ़ : दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं प्रयास संगम के संयुक्त प्रयास से रविवार को नगर स्थित प्रयास राजकीय अक्षम विद्यालय के बच्चों को भ्रमण के लिए इलाहाबाद रवाना किया गया। जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने दल को हरी झंडी दिखाई। कहा कि बच्चे देश और समाज की पहचान होते हैं। इनकी मजबूती से ही राष्ट्र की मजबूती जुड़ी है। कुपोषण से मुक्ति के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद के दिव्यांग बच्चों के लिए भ्रमण यात्र का पहला कार्यक्रम है। कमेटी के सदस्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने कहा कि दिव्यागों को समुचित सुविधा एवं प्रोत्साहन मिले तो वह भी सामान्य लोगों की तरह हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजकीय प्रयास अक्षम विद्यालय बृजेश चौधरी, अनिरुद्ध नारायण तिवारी, श्री नारायण यादव आदि मौजूद रहे।1दिव्यांगों को समाज में मिले बराबर का अधिकार1पट्टी : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर क्षेत्र के चरैया गांव में स्व.सरस्वती रानू सिंह सेवा संस्थान ने कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगों को पुरस्कृत किया। ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि दिव्यांगों को समाज में बराबर का स्थान दिया जाए तो इनकी भी उपलब्धियां किसी से कम नहीं रहेंगी। उन्होंने वहां उपस्थित दिव्यांगों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला आफ जाई की। 1 संयोजक बृजेश सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान डा. रजनी कांत पांडेय व संचालन भाजपा जिलामंत्री अशोक श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर ऋषि नारायण सिंह, जयकृष्ण पांडेय, सुरेंद्र बहादुर, इं्रद्रमणि पांडेय, राम अकबाल सिंह आदि मौजूद रहे।सरस्वती वंदना प्रस्तुत करता विशाल।दिव्यांग बच्चों को भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करते दिव्यांग कल्याण अधिकारी।