गोण्डा : कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद, ठंड और शीतलहरी के चलते डीएम जेबी सिंह नें दिये निर्देश, सरकारी और निजी स्कूल रहेंगे बंद
संवादसूत्र, गोंडा :सुबह 9.30 बजे का वक्त, चंदवतपुर घाट के समीप पूरी सड़क कोहरे में लिपटी हुई थी। कोहरे के बीच से आ जा रहे लोग दिख ही नहीं रहे थे। हर कोई किसी तरह से बचकर आवागमन कर रहा था। यही हाल शहर के अंबेडकर चौराहे का भी था। हर कोई कोहरे से बचने की कोशिश कर रहा था।
यह ²श्य कोहरे संग ठंड के कहर को बयां करने के लिए काफी है। गलन बढ़ने से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को सुबह गलन का असर बढ़ गया। सर्द हवाओं की रफ्तार तेज होने से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दोपहर बाद निकली हल्की धूप का तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ा। शाम होते ही एक बार फिर गलन बढ़ गई। सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के पर्याप्त इंतजाम न होने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम के मौसम वैज्ञानिक डा. उपेंद्रनाथ ¨सह ने बताया कि अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री व न्यूनतम 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हवा 7.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। कोहरे के चलते आवागमन प्रभावित रहा। बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे, अमरनाथ एक्सप्रेस 6 घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस दो घंटे, गोरखधाम एक्सप्रेस साढ़े 9 घंटे, जननायक एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे की देरी से चली, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
डीएम जेबी ¨सह ने परिषदीय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक की सभी कक्षाओं को 11 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। जबकि शिक्षक अपने स्कूल में उपस्थित रहकर अन्य विभागीय कार्यों का संपादन करेंगे। डीएम ने बताया कि 11 जनवरी को जिले में बनाए गए स्थाई व अस्थाई रैन बसेरे तथा अलाव स्थलों का रात्रि में अफसर भौतिक सत्यापन करेंगे। 12 जनवरी को सभी तहसील मुख्यालयों पर सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गरीबों को नि:शुल्क कंबल का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्वयं के वेतन से गरीबों को नि:शुल्क कंबल बांटने का फैसला किया है।