नई दिल्ली : सीआइएससीई बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के लिए पासिंग मार्क्स को किया कम
कोलकाता : सीआइएससीई ने इस शिक्षा सत्र से 10वीं व 12वीं के लिए उत्तीर्णता अंक को कम करने का फैसला किया है। सचिव एवं मुख्य कार्यकारी गैरी एराथून ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आइसीएसई (दसवीं) के छात्र-छात्रओं के लिए उत्तीर्णता दर को 35 फीसद से
घटाकर 33 फीसद एवं आइएससी (12वीं) के छात्र-छात्रओं के लिए 40 फीसद से घटाकर 35 फीसद किया गया है। इसे इसी सत्र से लागू किया जाएगा। इस बाबत राज्य के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को अधिसूचना भेज दी गई है। गौरतलब है कि आइएससी की परीक्षा 7 फरवरी से 2 अप्रैल और आइसीएसइ की परीक्षा 26 फरवरी से 28 मार्च तक होगी।