फर्रुखाबाद : कड़ाके की ठंड के कारण आठवीं तक के बच्चों की 10 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई, शिकायतों के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में छापा मारा तो बच्चे मौजूद मिले।
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कड़ाके की ठंड के कारण आठवीं तक के बच्चों की 10 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है। इसके बावजूद कई विद्यालयों में पढ़ाई चल रही है। इन शिकायतों के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में छापा मारा तो बच्चे मौजूद मिले।
बीएसए अनिल कुमार सोमवार को सीबीएसई बोर्ड की मान्यता वाले सेंट लारेंस स्कूल पहुंचे। उन्होंने प्रधानाचार्य से कहा कि शीतलहर के प्रकोप में परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई सहित सभी बोर्ड के स्कूलों में 10 जनवरी तक कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टी की गई है। फिर भी विद्यालय में पढ़ाई कराई जा रही है। प्रधानाचार्य एसपी शर्मा ने कहा कि उन्होंने सभी छात्रों के अभिभावकों को मैसेज कर दिया था। कुछ अभिभावकों को सूचना न मिल पाने के कारण उन्होंने अपने बच्चे विद्यालय भेज दिए। छोटे बच्चों को बिना किसी सुरक्षा के बीच समय में घर वापस भेजने में अनहोनी की आशंका के कारण उन्हें तत्काल नहीं लौटाया गया। इससे पूर्व जब भी शीतलहर के कारण छुट्टी की गई, निर्देशों का पालन किया गया। वहीं कुछ अन्य प्रधानाचार्यों ने परीक्षा होने व अन्य कारणों से छुट्टी नहीं की। प्रधानाचार्यों ने सोमवार को मौसम साफ होने की भी बात कही। बीएसए अनिल कुमार का कहना है कि सेंट लारेंस स्कूल व क्रिश्चियन इंटर कालेज में निरीक्षण किया गया। आठवीं तक के बच्चे मौजूद मिलने पर प्रधानाचार्यों का कहना था कि पहले से छुट्टी चलने के कारण अभिभावकों को बढ़ी हुई छुट्टी की सूचना नहीं मिल पायी। अब छुट्टी के संबंध में बच्चों व अभिभावकों को जानकारी दे दी गई है।