अमेठी : शीतलहरी को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी स्कूल आज 11 जनवरी को बंद कर दिए गए
अमेठी : जिले में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला सा दिखाई दिया। सोमवार को जहां सुबह से ही धूप निकल आई थी, वहीं मंगलवार को सुबह से ही कोहरे की मोटी चादर तनी हुई थी और मौसम भी खासा सर्द था। लोग ठंड से कांपते नजर आए। उधर, शीतलहरी को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 11 जनवरी तक बंद कर दिए हैं।
जिले में एक बार फिर सरकारी दावे ठंड बढ़ने के साथ ही हवा हवाई साबित हुए। कहीं भी सार्वजनिक स्थल पर अलाव जलता नहीं दिखाई पड़ा। जिला ठंड से बेहाल है। सड़कें सूनी हैं और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। न्यूनतम तापमान मंगलवार को एक बार फिर गिर जाने से लोग खासे परेशान हुए। ठंड के कारण दिनभर लोग अलाव के करीब बैठकर ठंड से बचने की कोशिश करते दिखे। मौसम विभाग के मुताबिक अभी आने वाले तीन-चार दिनों तक फिलहाल ठंड से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मंगलवार को ट्रेनों की लेट लतीफी जारी रही। इससे यात्री काफी परेशान दिखे।
अभी जारी रहेगा ठंड का सितम
मौसम विभाग व कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो ठंड के ये तेवर फिलहाल अगले सप्ताह तक बरकरार रहेंगे। बुधवार को भी आसमान में धुंध छाई रहेगी। नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के कृषि वैज्ञानिक व कृषि ज्ञान केंद्र के प्रभारी डा. आनंद सिंह ने कहा कि दरअसल पहाड़ों से आने वाली हवाओं के चलते गलन बढ़ी है। जो अभी कायम रहेगी।
ठंड के बाद अब पाला भी पडे़गा
हाड़ कंपा देने वाली सर्द हवाओं की चुभन के साथ ही बढ़ती सर्दी अब और गहराने लगी है। पिछले 24 घंटों से जिला जबरदस्त ठंड की मार झेल रहा है। ऐसे में किसानों को पाले की चिंता सताने लगी है। कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो पाला पड़ने की पूरी संभावना है।
पूरे दिन सूर्य के नहीं हुए दर्शन
मंगलवार को पूरे दिन सूर्य देव के दीदार नहीं हुआ। इसके चलते पूरे दिन कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल नजर आया। सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही चलते दिखे।
सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
ठंड की मार से बेहाल जिला मंगलवार को पूरी तरह से सहमा नजर आया। जिले के अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर, तिलोई, भादर, जायस, फुरसतगंज, मुसाफिरखाना सहित मुंशीगंज शहर में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा।
अमेठी का तापमान
अधिकतम 17डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस
नमी 86 फीसदी
हवा की गति 8 किमी/घंटा
शीतलहर का सिलसिला जारी है। मौसम में उतार-चढ़ाव को देखते हुए गांव स्तर तक के अधिकारियों, कर्मचारियों व जन प्रतिनिधियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। शीतलहरी को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 11 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।
-शकुंतला गौतम, जिलाधिकारी, अमेठी