फतेहपुर : प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनात अध्यापकों और शिक्षामित्रों के दायित्व निर्वहन की जांच के लिए बीएसए खुद मैदान में उतरे तो खंड शिक्षाधिकारियों ने स्कूलों की चौखट नापी, बीएसए ने स्कूल पाया बंद, 11 मिले गैरहाजिर
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनात अध्यापकों और शिक्षामित्रों के दायित्व निर्वहन की जांच के लिए बीएसए खुद मैदान में उतरे तो खंड शिक्षाधिकारियों ने स्कूलों की चौखट नापी। बीएसए के निरीक्षण में एक विद्यालय बंद पाया गया तो खंड शिक्षाधिकारियों के निरीक्षण को मिलाकर अध्यापक और शिक्षामित्रों को मिलाकर 11 गैरहाजिर पाए गए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय जखनी का निरीक्षण किया तो दोपहर 2.40 बजे स्कूल में ताला लटकता पाया। वही उच्च प्राथमिक विद्यालय कोढ़ई के निरीक्षण में शैक्षिक स्तर बेहद खराब मिलने पर फटकार लगाई। बंद स्कूल के प्रधानाध्यापक का वेतन और दो शिक्षामित्रों के मानदेय को रोकने का आदेश पारित किया। दिनभर चले निरीक्षण में कार्यवाही की जद में आए स्कूल और शिक्षक तथा शिक्षामित्रों में भिटौरा ब्लाक के मिर्जापुर भिटारी में शिक्षिका अंजू देवी नदारत पाई गईं। इसी तरह बहुआ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मनपुर में शिक्षिका विजया चक्रवर्ती एवं रागिनी शिक्षामित्र गैरहाजिर रही। प्राथमिक विद्यालय बलीपुर में शिक्षामित्र चेतन, प्राथमिक विद्यालय रमवां द्वितीय में शिक्षामित्र मीना देवी एवं सुमन देवी अनुपस्थित पाई गईं। प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदीपुर भिटौरा में शिव कुमार शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि पूरे जिले में 75 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है। जिसमें अध्यापक और शिक्षामित्रों को मिलाकर 11 गैरहाजिर मिले हैं।