महराजगंज : कक्षा 12 के भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा सोमवार को एवं रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा
महाराजगंज: उपनगर निचलौल के रामहर्ष इंटरमीडिएट कालेज में कक्षा 12 के भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा सोमवार को एवं रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा बुधवार को प्रात: आठ बजे से होगी , सभी छात्र-छात्राएं समय से विद्यालय पहुंचे । यह सूचना कालेज के प्रधानाचार्य विश्वंभर पांडेय ने दी है।
लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के भागीरथपुर में स्थित भागीरथी कृषक इंटर कालेज के छात्रों का भूगोल विषय का प्रयोगात्मक परीक्षा नौ जनवरी को सुबह दस बजे से होगी। इस विषय से संबंधित छात्र- छात्राएं समय से परीक्षा में शामिल हो। यह जानकारी भूगोल विषय के प्रवक्ता अनिल कुमार मौर्य ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
महराजगंज: सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज के इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान के छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा सोमवार को सुबह दस बजे से होंगी। वहीं इंटरमीडिएट के छात्रों की जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा नौ दिसंबर दिन मंगलवार, भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा दस दिसंबर दिन बुधवार तथा भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 11 दिसंबर दिन गुरुवार को सुबह दस बजे से होगी। यह जानकारी कालेज के प्रधानाचार्य जन्मेजय ¨सह ने दी। उन्होंने संबंधित छात्र-छात्राओं को निर्धारित तिथि को समय से प्रयोगात्मक परीक्षा में उपस्थित होने को कहा है।
महराजगंज: सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज पुरैना खंडीचौरा, घुघली की इंटरमीडिएट जीवविज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा सोमवार आठ जनवरी को व भौतिक विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा नौ जनवरी दिन मंगलवार को होगी। सभी छात्र विद्यालय में सुबह नौ बजे उपस्थित रहे। उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार दुबे ने दी।