इलाहाबाद : प्रवक्ता चयन के लिए 12550 अभ्यर्थियों की बनी मेरिट, उप्र लोक सेवा आयोग ने मेरिट का किया अनुमोदन
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता के 335 पदों पर चयन की स्क्रीनिंग परीक्षा-2015 के तहत शुक्रवार को उप्र लोकसेवा आयोग ने 12550 अभ्यर्थियों का अनुमोदन किया है। जिन अभ्यर्थियों की मेरिट आयोग से अनुमोदित हुई है उससे आठ गुना अभ्यर्थियों से शैक्षणिक अभिलेखों की मांग की जाएगी। इसके बाद तीन गुना लोगों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।1आयोग में हुई बैठक में जिन 12550 अभ्यर्थियों की मेरिट अनुमोदित हुई उसमें पुरुष शाखा के 117 पदों के सापेक्ष 6504 और महिला शाखा के 218 पदों के सापेक्ष 6046 अभ्यर्थी हैं। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि इसके आठ गुना लोगों से अभिलेख मांगे जाएंगे। उसके बाद तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 1प्रधानाचार्य और प्रोफेसर पद पर चयन1उप्र लोकसेवा आयोग ने शुक्रवार को यूनानी महाविद्यालय में प्रोफेसर-मोआलेजात के एक पद और राजकीय चर्म संस्थान में प्रधानाचार्य के दो पद पर चयन परिणाम घोषित किया। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि राजकीय यूनानी महाविद्यालय में प्रोफेसर-मोआलेजात के एक रिक्त अनारक्षित पद पर सीधी भर्ती से चयन के लिए विज्ञापन 2015-16 में निकाला गया था। तीन जनवरी 2018 को साक्षात्कार हुआ। जिसमें अभ्यर्थी मोहम्मद शाहिद का चयन किया गया। प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय चर्म संस्थान में प्रधानाचार्य के दो अनारक्षित पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन 2014-15 में निकाला था।’>> राजकीय इंटर कालेजों में 335 पदों पर होना है चयन 1’>> उप्र लोक सेवा आयोग ने मेरिट का किया अनुमोदन