मऊ : 1.29 करोड़ गबन में डीआईओएस व दो लिपिक निलंबित
मऊ। जिले में वर्ष 2013-14 के दौरान सावित्री बाई फूले व कन्या विद्याधन योजना में किये गये एक करोड़ 29 लाख 40 हजार रुपये गबन के मामले में तत्कालीन डीआईओएस सुनील दत्त और दो लिपिकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। अब इन आरोपितों से गबन की धनराशि वसूली के लिए नोटिस जारी की गयी है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा संजय अग्रवाल के आदेश पर हुई कार्रवाई से खलबली मच गयी है।
वर्ष 2013-14 में सावित्री बाई फूले योजना के अंतर्गत 71 लाख रुपये दिये जाने थे। इसके तहत प्रत्येक पात्र को 25 हजार रुपये नगद व एक साइकिल वितरित की जानी थी। इसी क्रम में कन्या विद्याधन योजना के अंतर्गत 58 लाख रुपये वितरित किये जाने थे। इसके तहत 20 हजार रुपये छात्राओं को दिया जाना था। मामले में भारी हेराफेरी को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर पांच सदस्यीय टीम नियुक्त की गयी थी। जिसकी जांच चली आ रही थी।
मामला जैसे ही शासन के संज्ञान में आया, डीआईओएस विजय प्रकाश सिंह से आख्या मांगी गयी।
मामले में आख्या देने के बाद शासन ने इसे गम्भीरता से लिया। तत्कालीन डीआईओएस सुनील दत्त जो वर्तमान में प्रतापगढ़ में एसोसिएट डीआईओएस के पद पर तैनात हैं, निलम्बन की कार्रवाई की गयी है। इसी तरह गबन में शामिल आजमगढ़ के जोकहरा स्थित राजकीय इंटर कालेज में तैनात लिपिक शिव प्रसाद और डायट में तैनात राजेश गोंड को भी निलम्बित कर दिया गया है। इन पर एक करोड़ 29 लाख 40 हजार रुपये के गबन का आरोप है। इनसे वसूली के लिए नोटिस जारी कर दी गयी है।