उन्नाव : दस लापरवाह बीएलओ पर मुकदमा, 129 का रुका वेतन
जागरण टीम, उन्नाव : मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में लगाए गए बीएलओ की लापरवाही अभियान को ही पलीता लगाने में जुटी है। इस डीएम ने गंभीरता से लेते हुए सभी एसडीएम को निगरानी करते हुए लापरवाह बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी के बाद बांगरमऊ और हसनगंज क्षेत्र के बीएलओ पर बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें बांगरमऊ के 10 बीएनओ के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने और 129 बीएलओ का वेतन रोका गया है7
बांगरमऊ: एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई थी। इनमें जयप्रकाश, सुनीता देवी, अखिलेश कुमार, लक्ष्मीशंकर, मुकेश कुमार, यतींद्र तिवारी, नीता कटियार, आदित्य आनंद व हरिश्चंद्र समेत 10 बीएलओ को काम में घोर लापरवाही बरती में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसी के बाद कोतवाली को तहरीर दी गई है। उन्होंने बताया कि दसों बीएलओ के विरुद्ध लोक जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत एफआईआर दर्ज करायी जा रही है। इसकी रिपोर्ट उन्होंने डीएम को भेजी है। इसके अलावा 50 बीएलओ का कार्य संतोष जनक न पाए जाने पर उनका एक माह को वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, हसनगंज एसडीएम मनीष बंसल ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण मोहान में 405 बीएलओ लगाए गए थे। इनमें 79 बीएलओ के घोर लापरवाही बरतने पर सभी का एक माह का वेतन रोकते हुए जवाब तलब किया गया है। उन्होंने बताया कि 12 सुपरवाइजर का भी एक माह का वेतन रोका गया है।