बहराइच : टीईटी का जाली प्रमाण पत्र लगाने वाला शिक्षक हुआ बर्खास्त, 12 अन्य संदिग्धों को नोटिस जारी
जाली अंकपत्र लगाने वाला शिक्षक बर्खास्त
बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग में बीते वर्ष हुई शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। एक शिक्षक ने टीईटी का जाली अंकपत्र लगाकर नौकरी हासिल कर ली है। खुलासा होने पर शिक्षक फरार है।
इस मामले में बीएसए की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 12 अन्य शिक्षकों के बीएड की अंक तालिकाएं गड़बड़ मिली हैं। उन्हें नोटिस जारी किया गया है। उनकी नियुक्तियों को भी प्रारंभ से ही शून्य कर दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमरकांत सिंह नेे बताया कि 2014 में 29 हजार 334 शिक्षकों की भर्ती की गई थी। इनमें कुछ शिक्षकों को जूनियर विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात किया गया।
कुछ शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालय में तैनाती मिली। इनमें अधिकतर शिक्षक बाहरी जनपदों के थे। बीएसए ने बताया कि एटा के कैल्ठा अलीगंज निवासी राघवेंद्र यादव को विज्ञान वर्ग में सहायक अध्यापक के पद पर जूनियर विद्यालय गंगापुर नवाबगंज में तैनाती मिली थी।
राघवेंद्र ने चयन के दौरान जो अभिलेख लगाए थे, उसमें शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 का अंकपत्र भी शामिल था। अंकपत्र के अनुक्रमांक 04039040 में राघवेंद्र को 103 अंक प्राप्त दिखाया गया था, जबकि ऑनलाइन सत्यापन करने पर राघवेंद्र को टीईटी परीक्षा मं 54 अंक प्राप्त होने का खुलासा हुआ।
इस मामले में राघवेंद्र को नोटिस दिया गया। नोटिस का जवाब देने के बजाए व ड्यूटी से फरार हो गए। बीएसए ने बताया कि फर्जीवाड़े के कारण राघवेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है।
12 संदिग्ध शिक्षकों को नोटिस
12 अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की आगरा से जारी अंक तालिका में अनियमितताएं मिली हैं। इनमें प्राथमिक विद्यालय पुरैना भवानीबख्श के शिक्षक कुलदीप, प्राथमिक विद्यालय पटना की शिक्षिका अर्चना यादव, प्राथमिक विद्यालय विशुनापुर की शिक्षिका निधि सिंह, प्राथमिक विद्यालय रामपुर धोबियाहार के शिक्षक प्रवेश प्रताप सिंह, प्राथमिक विद्यालय चंदीदासपुर के शिशुपाल, कुर्मिनपुरवा बलहा के प्रेम पाल, बख्तावर गांव की शिक्षिका रामू यादव, गुलहरिया रिसिया की शिक्षिका सरिता वर्मा, प्राथमिक विद्यालय गंगापुर धौकल की शिक्षिका रीना, परसोहना शिवपुर के शिक्षक देवेंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय गुलरा बलहा के शिक्षक वीरबहादुर, प्राथमिक विद्यालय समदा फखरपुर के शिक्षक मनीष यादव शामिल हैं। इन सभी को बीएसए ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
जिन शिक्षकों को नोटिस जारी हुआ है, इनमें वीर बहादुर, निधि सिंह, अर्चना यादव, रामू यादव, रीना, सरिता, देवेंद्र कुमार का स्थानांतरण पूर्व में ही उनके गृह जनपदों में किया जा चुका है। इस मामले में संबंधित जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजे गए हैं।
-डॉ. अमरकांत सिंह, बीएसए